Asia Cup 2023 Super 4: श्रीलंका के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी बांग्लादेश, जानें संभावित XI और (Image Source: Google)
एशिया कप 2023 के सुपर फोर मैच 2 में श्रीलंका और बांग्लादेश एक-दूसरे से 9 सितम्बर को भिड़ते हुए नजर आएंगे। हाल ही में जब ये दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में भिड़ीं तो लंका ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हार का स्वाद चखा दिया था। श्रीलंका ने अभी तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं बांग्लादेश को सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
हेड टू हेड: SL vs BAN
दोनों टीमों ने अभी तक एक-दूसरे के खिलाफ 52 वनडे मैच खेले है जिसमें श्रीलंका का पलड़ा भारी रहा है। उन्होंने 41 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं बांग्लादेशी टीम सिर्फ 9 मैच जीतने में सफल हो सकी है। 2 मैचों का रिजल्ट नहीं निकला है।