Sri Lanka vs India 1st ODI Dream11 Prediction: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला शुक्रवार, 02 अगस्त को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप विराट कोहली को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। विराट वनडे इंटरनेशनल में 292 मैचों में 58 की औसत से 13484 रन बना चुके हैं। ODI फॉर्मेट में किंग कोहली के नाम 50 सेंचुरी और 72 हाफ सेंचुरी दर्ज है। ये भी जान लीजिए कि श्रीलंका के खिलाफ बैटिंग करना विराट को काफी रास आता है। वो इस फॉर्मेट में लंकाई टीम के सामने 53 मैचों में 63 की औसत से 2594 रन ठोक चुके हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप वानिन्दु हसरंगा को चुन सकते हो। हसरंगा ने वनडे फॉर्मेट में 54 मैचों में 895 रन औऱ 84 विकेट चटकाए हैं। वो आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकते हैं।