श्रीलंकाई कप्तान का बड़ा खुलासा , तीसरे वनडे में राहुल द्रविड़ ने कही थी ये बात
भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 2-1 से हरा दिया। 23 जुलाई को खेले गए सीरीज के आखिरी वनडे में श्रीलंका के कप्तान दानुस शनाका को भारतीय कोच राहुल
भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 2-1 से हरा दिया।
23 जुलाई को खेले गए सीरीज के आखिरी वनडे में श्रीलंका के कप्तान दानुस शनाका को भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के साथ बातचीत करते हुए देखा गया था। इसके बाद सभी क्रिकेट फैंस इस बात को जानने की कोशिश कर रहे थे कि आखिरकार दोनों को बीच ऐसी क्या बात हुई होगी।
Trending
हालांकि अब शनाका ने इस बात का खुलासा करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि उनके और द्रविड़ के बीच क्या बात हो रही थी। उन्होंने कहा कि भारतीय कोच ने शनाका को उनकी कप्तानी के लिए तारीफ की थी और और साथ में टीम को भी शानदार बताया था।
दी मोर्निंग आईके में एक रिपोर्ट के अनुसार शनाका ने बात करते हुए कहा कि राहुल द्रविड़ ने कहा,"तुम टीम की कप्तानी बहुत अच्छे से कर रहे हो। पूरी टीम तारीफ के काबिल है।"
राहुल द्रविड़ ने साथ में यह भी कहा कि पूरी भारतीय टीम श्रीलंका की इस टीम को देखकर बेहद खुश थी और उन्होंने श्रीलंका के सभी युवा खिलाड़ियों की तारीफ की है।
फिलहाल दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है जहां भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है। दोनों टीमों के बीच आज 27 जुलाई को होने वाला दूसरा टी-20 कोरोना के कारण रद्द हो गया है।