SL vs IND - Indian probable playing XI for 1st ODI Against Sri Lanka (Image Source: Google)
भारत और श्रीलंका के बीच 18 जुलाई को तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
शिखर धवन की कप्तानी में भारत की एक नई टीम श्रीलंका से भिड़ेगी और धवन के अलावा इस दौरे के लिए टीम का उपकप्तान की भुवनेश्वर कुमार और टीम के कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ मौजूद है।
इस दौरे पर भारत की तरफ से कई युवा खिलाड़ी है और धवन-भुवी को छोड़कर लगभग सभी खिलाड़ी युवा है। टीम के साथ कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिन्होंने अभी तक अपना वनडे डेब्यू भी नहीं किया। इस मैच में सूर्यकुमार यादव के अलावा ईशान किशन और संजू सैमसन अपना वनडे डेब्यू कर सकते हैं।