टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज़ हो चुका है लेकिन ये आगाज़ श्रीलंका के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। हाल ही में एशिया कप जीतकर टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाली लंकाई टीम से फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन दसुन शनाका की टीम पहले मैच में नामीबिया जैसी टीम के आगे ही घुटने टेक गई। नामीबिया ने पहले मैच में श्रीलंका को 55 रन से हराकर एक बड़ा उलटफेर कर दिया।
इस मैच में श्रीलंका ने सिर्फ टॉस जीता जबकि नामीबिया ने मैच और दिल दोनों जीत लिए। 164 के स्कोर का पीछा करने उतरी लंकाई टीम सिर्फ 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मैच में श्रीलंका के लिए सुखद पल बेहद कम आए और उन्हीं में से एक अच्छा पल था जब श्रीलंका के विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने एक शानदार कैच लपका।
इस कैच की बात करें तो नामीबिया की पारी का ये पांचवां ओवर था जब बल्लेबाज लॉफ्टी-ईटन ने ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने की गेंद पर ऑफ साइड पर शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले से लगकर विकेटकीपर की ओर चली गई, जहां मेंडिस ने हवा में डाइव लगाकर एक हाथ से कमाल का कैच लपका। मेंडिस को सनसनीखेज कैच पूरा करते देख नामीबिया का बल्लेबाज भी सदमे में था।