पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश की आंख मिचौली के बीच दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 242 रन बना लिए। बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 66 ओवर का ही खेल हो सका लेकिन कम समय में भी फैंस का भरपूर मनोरंजन हुआ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और शाहीन अफरीदी ने खेल के दूसरे ओवर में ही श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज निशान मदुषंका को आउट करके लंकाई टीम को तगड़ा झटका दिया। एक समय तो श्रीलंका की टीम ने 54 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे लेकिन बाद में अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज़ और धनंजया डी सिल्वा ने शानदार साझेदारी करके पारी को संभाला।
मैथ्यूज़ ने अबरार अहमद की गेंद पर आउट होने से पहले 109 गेंदों में 64 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उनके आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा क्रीज़ पर आए और डी सिल्वा का बखूबी साथ निभाया। जब पहले दिन आखिरी बार बारिश के कारण खेल रोका गया तब तक श्रीलंकाई टीम ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए शानदार रिकवरी कर ली थी। डी सिल्वा अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं और वो 133 गेंदों में 89 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि समरविक्रमा दिन के आखिरी ओवर में 36 रन बनाकर आउट हुए।