SLK vs GUY Dream11 Prediction: डेविड वीजे को बनाएं कप्तान, ये 11 खिलाड़ी ड्रीम टीम में करें शामिल (SLK vs GUY Dream11 Prediction)
St Lucia Kings vs Guyana Amazon Warriors Dream11 Team: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का 10वां मुकाबला सेंट लूसिया किंग्स और गुयाना अमेज़न वारियर्स के बीच डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट लूसिया में रविवार, 08 सितंबर को भारतीय समय अनुसार सुबह 04:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप डेविड वीजे को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकता है। वीजे के पास 383 टी20 मैचों का अनुभव है। वो इस फॉर्मेट में अब तक 4366 रन और 310 विकेट चटका चुके हैं। उपकप्तान के तौर पर फाफ डु प्लेसिस को चुन सकते हो।
SLK vs GUY: मैच से जुड़ी जानकारी