SLK vs TKR Dream11 Prediction: सुनील नारायण को बनाएं कप्तान, ये 3 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल (SLK vs TKR Dream11 Prediction)
St Lucia Kings vs Trinbago Knight Riders Dream11 Team: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का 12वां मुकाबला सेंट लूसिया किंग्स और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट लूसिया में बुधवार, 11 सितंबर को भारतीय समय अनुसार सुबह 04:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप सुनील नारायण को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये कैरेबियाई ऑलराउंडर आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकता है। सुनील नारायण टूर्नामेंट में अब तक 2 मैचों में 4 विकेट और 38 रन बना चुके हैं। टी20 फॉर्मेट में उनके नाम 561 विकेट और 4287 रन दर्ज हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन बनाना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर डेविड वीजे को चुन सकते हो।
SLK vs TKR: मैच से जुड़ी जानकारी