Smaran Ravichandran: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को बड़ा झटका लगा है, टीम के स्टार स्पिनर एडम जाम्पा (Adam Zampa) चोटिल होकर आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने सोमवार (14 अप्रैल) को प्रैस रिलीज जारी कर इसकी पुष्टि की। हालांकि जाम्पा की चोट को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने जाम्पा की जगह कर्नाटक के 21 साल के बाएं हाथ के बल्लाज स्मरण रविचंद्रन को टीम में शामिल किया गया है। फ्रेंचाइजी ने उनको उनके बेस प्राइज 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है।
स्मरण ने सात फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 64.50 की औसत से 500 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने पंजाब के खिलाफ एक दोहरा शतक भी लगाया है। 2024 में डेब्यू करने वाले स्मरण ने दस फर्स्ट क्लास मैच भी खेल हैं, जिसमें 72.16 की औसत से 433 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल है। वहीं छह टी-20 में 170 की स्ट्राईक रेट से 170 रन बनाए हैं।