आईपीएल 2018 से बाहर हो सकते हैं डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ BREAKING ()
27 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। रिपोर्ट्स की मानें तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को एक साल के लिए बैन कर सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की जांच समीति बॉल टैंपरिंग के मसले पर जांच कर रही है।
खबर है कि एक दो दिन के अंदर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बैन की घोषणा कर सकती है। यदि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगाया जाएगा तो कयास ये भी लग रहे हैं कि आईपीएल 2018 से भी इन दोनों दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
वैसे आईपीएल 2018 के लिए स्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान पद से हटाया दिया गया है। बॉल टैंपरिंग के मसले पर काफी बवाल मचा हुआ है। हर कोई स्टीव स्मिथ एंड कंपनी के द्वा्रा की गई इस हरकत की आलोचना हो रही है।