Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के द्वारा बनाए गए इस रिकॉर्ड को स्टीव स्मिथ ने तोड़ दिया

14 सितंबर। आस्ट्रेलिया के सीनियर बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में एक और अर्धशतक लगाकर टेस्ट क्रिकेट में किसी एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे अधिक बार लगातार 50 या उससे अधिक

Advertisement
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के द्वारा बनाए गए इस रिकॉर्ड को स्टीव स्मिथ ने तोड़ दिया Imag
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के द्वारा बनाए गए इस रिकॉर्ड को स्टीव स्मिथ ने तोड़ दिया Imag (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 14, 2019 • 11:51 AM

14 सितंबर। आस्ट्रेलिया के सीनियर बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में एक और अर्धशतक लगाकर टेस्ट क्रिकेट में किसी एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे अधिक बार लगातार 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाने का रिकार्ड तोड़ दिया है। यह रिकार्ड अब तक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के नाम था, जिन्होंने 2001 से 2006 के बीच इंग्लैंड के खिलाफ कुल नौ बार 50 या उससे अधिक का स्कोर खड़ा किया था।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 14, 2019 • 11:51 AM

स्मिथ अब इससे आगे निकल गए हैं। स्मिथ ने अपनी 80 रनों की शानदार पारी के साथ लगातार 10वीं बार इंग्लैंड के खिलाफ 50 या उससे अधिक का स्कोर हासिल किया है।

Trending

इस सूची में तीसरा नाम वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लायड के नाम है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही लगातार नौ बार 50 या उससे अधिक का स्कोर खड़ा किया था।

चौथे नम्बर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान जैक्स कैलिस हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ आठ मौकों पर यह कारनामा किया है। इसके बाद श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम है, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ यह कारनामा किया है।

Advertisement

Advertisement