Advertisement

मेलबर्न टेस्ट मैच में वार्नर, स्मिथ के शतक से आस्ट्रेलिया को बढ़त

मेलबर्न, 29 दिसम्बर | डेविड वार्नर (114) के बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ (नाबाद 100) की शानदार पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के चौथे दिन गुरुवार को पाकिस्तान द्वारा पहली पारी में बनाए गए 443 रनों का

Advertisement
मेलबर्न टेस्ट : वार्नर, स्मिथ के शतक से आस्ट्रेलिया को बढ़त
मेलबर्न टेस्ट : वार्नर, स्मिथ के शतक से आस्ट्रेलिया को बढ़त ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 29, 2016 • 04:20 PM

मेलबर्न, 29 दिसम्बर | डेविड वार्नर (114) के बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ (नाबाद 100) की शानदार पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के चौथे दिन गुरुवार को पाकिस्तान द्वारा पहली पारी में बनाए गए 443 रनों का न सिर्फ मजबूत जवाब दिया बल्कि मेहमानों पर 22 रनों की बढ़त भी बना ली। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 465 रन बना लिए हैं।  स्मिथ के साथ मिशेल स्टार्क सात रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 29, 2016 • 04:20 PM

2016 में कोहली बने रनों के राजा, फैब 4 के रुट स्मिथ और विलियमसन को पछाड़ा

अपने तीसरे दिन के स्कोर 278 रनों पर दो विकेट से आगे खेलने उतरी आस्ट्रेलिया को दिन के पांचवें ओवर में दिन का पहला झटका लगा। बुधवार के नाबाद बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और अपने खाते में महज दो रनों का इजाफा करते हुए 97 के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन लौट गए। ख्वाजा ने अपनी पारी में 165 गेंदों का सामना किया और 13 चौके लगाए। ख्वाजा के बाद मैदान पर उतरे पीटर हैंड्सकॉम्ब (54) ने अपने कप्तान का साथ दिया और रन गति को रुकने नहीं दिया। उन्होंने स्मिथ के साथ 92 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को सोहेल खान ने तोड़ा। उन्होंने पीटर को 374 के कुल स्कोर पर आउट किया। 

Trending

इस गेंदबाज ने 2016 की अपनी टेस्ट टीम में कोहली को बनाया कप्तान, अपने ही देश के दिग्गज को किया दरकिनार

एक छोर पर खड़े स्मिथ पर टीम को बड़े स्कोर से आगे ले जाने की जिम्मेदारी थी। उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और निक मैडिसन के साथ एक और महत्वपूर्ण साझेदारी की उन्होंने मैडिसन के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 59 रन जोड़े। 55 गेंदों में दो चौकों की मदद से 22 रन बनाने वाले मैडिसन 433 के स्कोर पर यासिर शाह की गेंद पर बोल्ड हुए। 

OMG: सचिन और कुंबले ने संन्यास लेने के बाद भी बनाया टेस्ट क्रिकेट में ये अनोखा रिकॉर्ड

मैथ्यू वेड (9) कुछ खास नहीं कर पाए और 454 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए। उनके जाने के बाद स्टार्क ने शाह की गेंद पर छक्का लगाकर अपना खाता खोला।  स्मिथ ने दिन के अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर तीन रन लेकर अपना 17वां शतक पूरा किया। उन्होंने अभी तक अपनी पारी में कुल 164 गेंदों का सामना किया है और नौ चौके लगाए हैं। 

Advertisement

TAGS
Advertisement