पुणे, 26 अप्रैल (CRICKETNMORE)| घरेलू दर्शकों के सामने खेल रही पुणे सुपरजाएंट ने बुधवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 30वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 183 रनों की कठिन चुनौती रखी है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पुणे ने अजिंक्य रहाणे (46) और राहुल त्रिपाठी (38) से मिली अच्छी शुरुआत के बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ (नाबाद 51) के अर्धशतक की बदौलत पांच विकेट पर 182 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया है।
रहाणे और राहुल ने पहले विकेट के लिए 7.5 ओवरों में 65 रन जोड़े, जो एमसीए के मैदान पर पुणे की सर्वश्रेष्ठ शुरुआत है। 23 गेंद पर सात चौके लगाने के बाद राहुल, पियूष चावला की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए।
रहाणे संभलकर खेलते रहे, हालांकि वह अपना अर्धशतक पूरा कर सकें इससे पहले सुनील नरेन की गेंद पर वह विकेट के पीछे रॉबिन उथप्पा के हाथों लपक लिए गए। रहाणे ने 41 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया।