ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका - पाकिस्तान के साथ होने वाली टी20 सीरीज के करी टीम की घोषणा, दिग्गज टीम से ब (Twitter)
मेलबर्न, 8 अक्टूबर | ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका और पाकिस्तान के साथ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को टीम में जगह नहीं दी है। स्टोइनिस को खराब फॉर्म के कारण बाहर जाना पड़ा है। इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में स्टोइनिस ने सिर्फ 87 रन बनाए थे।
वहीं, एशेज सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने वाले स्टीव स्मिथ की टीम में वापसी हुई है। स्मिथ लगभग साढ़े तीन साल बाद अपना पहला टी-20 मैच खेलेंगे। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मोहाली में भारत के खिलाफ विश्व कप में खेला था।
स्मिथ के साथ डेविड वार्नर, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क की भी टीम में वापसी हुई है। एरॉन फिंच को टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी तथा कमिंस को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।