Advertisement
Advertisement
Advertisement

एशेज सीरीज से पहले स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड और मिचेल स्टार्क कर रहे हैं ऐसी तैयारी

20 जुलाई। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat July 20, 2019 • 14:23 PM
एशेज सीरीज से पहले स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड और मिचेल स्टार्क कर रहे हैं ऐसी तैयारी Images
एशेज सीरीज से पहले स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड और मिचेल स्टार्क कर रहे हैं ऐसी तैयारी Images (twitter)
Advertisement

20 जुलाई। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड साउथम्प्टन में होने वाले इंटरनल ट्रायल में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और मैथ्यू वेड का सामना करेंगे। इस ट्रायल के आधार पर प्रतिष्ठित एशेज के लिए टीम चुनी जाएगी।  डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट भी इस ट्रायल में हिस्सा लेंगे, लेकिन वे स्टार्क और कमिंस की टीम का ही हिस्सा होंगे। 

'क्रिकइंफो' के अनुसार, ब्रैड हैडिन और ग्राहम हिक द्वारा कोच किए जा रहे टीम की घोषणा शुक्रवार को की गई। ट्रेविस हेड और टिम पेन टीम के कप्तान होंगे। 

Trending


हेड की टीम में स्टार्क, कमिंस, जोस हेजलवुड, पीटर सिडल और वार्नर जैसे खिलाड़ी होंगे जबकि पेन की टीम में स्मिथ, वेड, नाथन लायन, जेम्स पैटिंसन और बैनक्रॉफ्ट को शामिल किया गया है। 

कमिंस ने कहा, "मैं समझता हूं कि इस मैच में भी मैं एक टेस्ट मैच जितना ही जोर लगाऊंगा। यह हमेशा नहीं होता, आप देखेंगे कि हम सबके अहम की परीक्षा होगी और हम एक-दूसरे को मात देने के लिए मैदान पर उतरेंगे। मैंने शायद पहले टी-20 में स्मिथ का समना किया है, लेकिन मुझे याद नहीं।"

उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं इस मैच के जरिए मैं टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार होने की कोशिश करुं गा। मैंने लंबे समय से फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेली है और इस मैच में मैं लंबे स्पैल डालने की कोशिश करुं गा। मैं गेंद को स्विंग करते हुए बल्लेबाज को आउट करने का प्रयास करुं गा।"

हैडिन-12 : डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, कर्टिस पैटरसन, ट्रैविस हेड (कप्तान), मार्नस लाबुस्चागने, विल पुकोव्स्की, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, पीटर सिडल, जोश हेजलवुड, जॉन हॉलैंड।

हिक-12 : जो बर्न्‍स, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मैथ्यू वेड, मिशेल मार्श, टिम पेन (कप्तान), माइकल नेसेर, जेम्स पैटिनसन, जैक्सन बर्ड, क्रिस ट्रीमेन, नाथन लायन। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement