एशेज सीरीज से पहले स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड और मिचेल स्टार्क कर रहे हैं ऐसी तैयारी Images (twitter)
20 जुलाई। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड साउथम्प्टन में होने वाले इंटरनल ट्रायल में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और मैथ्यू वेड का सामना करेंगे। इस ट्रायल के आधार पर प्रतिष्ठित एशेज के लिए टीम चुनी जाएगी। डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट भी इस ट्रायल में हिस्सा लेंगे, लेकिन वे स्टार्क और कमिंस की टीम का ही हिस्सा होंगे।
'क्रिकइंफो' के अनुसार, ब्रैड हैडिन और ग्राहम हिक द्वारा कोच किए जा रहे टीम की घोषणा शुक्रवार को की गई। ट्रेविस हेड और टिम पेन टीम के कप्तान होंगे।
हेड की टीम में स्टार्क, कमिंस, जोस हेजलवुड, पीटर सिडल और वार्नर जैसे खिलाड़ी होंगे जबकि पेन की टीम में स्मिथ, वेड, नाथन लायन, जेम्स पैटिंसन और बैनक्रॉफ्ट को शामिल किया गया है।