Steve Smith and David Warner (IANS)
नई दिल्ली, 9 मई | पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अगर भारत को टेस्ट सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करना है तो उसे मेजबान टीम के दोनों बल्लेबाजों स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को जल्द पवेलियन भेजना होगा।
भारत को इस साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। भारतीय टीम पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी तो उसने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी।
चैपल ने सोनी टेन पिट स्टॉप शो में कहा, " मैं इस (भारत-ऑस्ट्रेलिया) सीरीज को लेकर उत्साहित हूं। यह सीरीज काफी रोचक होगी। भारत ने पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को हराया था और इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ा होगा।"