स्टीव स्मिथ की लय में चल रही पारी अचानक थम गई जब उन्होंने एक शॉट खेला और गेंद स्लिप की ओर उड़ती दिखी। पहली नजर में लगा कि गेंद बाउंड्री की ओर जा रही है, लेकिन जो हुआ वो किसी ने नहीं सोचा था। स्लिप में खड़े मौजूद मार्को यानसेन की फुर्ती ने सबको चौंका दिया और स्मिथ को भी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में स्टीव स्मिथ की शानदार पारी का अंत उस वक्त हुआ जब शायद उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि गेंद बाउंड्री पार करने की बजाय उनके आउट होने की वजह बन जाएगी। स्मिथ 112 गेंदों में 66 रन बनाकर खेल रहे थे और लॉर्ड्स की पिच पर पूरे आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे थे।
पहले दिन के दूसरे सेशन में एडन मार्कराम का पहला ओवर चल रहा था और उसकी आखिरी गेंद पर स्मिथ ने आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन बल्ले का किनारा लगते ही गेंद स्लिप में खड़े मार्को यानसेन की ओर चली गई। जेनसन ने पहले बाईं तरफ झुककर कैच लपकने की कोशिश की, फिर दाईं तरफ मुड़े, लेकिन गेंद दो बार हाथ से फिसल गई। तीसरी बार जब गेंद गिरने ही वाली थी, तब यानसेन ने बाएं हाथ से शानदार अंदाज़ में कैच पूरा किया।