भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और प्रतिका रावल (Pratika Rawal) ने बीते रविवार, 11 मई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ वनडे ट्राई नेशन सीरीज के फाइनल में टीम इंडिया के लिए 70 रनों की साझेदारी करते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी ने 25 साल पुराने महारिकॉर्ड की बराबरी की है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, वनडे ट्राई नेशन सीरीज के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की जोड़ी ओपनिंग करने आई थी जिसके बाद उन्होंने मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। आपको बता दें कि इसी के साथ उन्होंने बेलिंडा क्लार्क और लिसा केइटली के 25 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
गौरतलब है कि साल 2025 में स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के बीच ओपनिंग जोड़ी के तौर पर 7 बार फिफ्टी प्लस स्कोर की साझेदारी हुई है जिसके साथ ही उन्होंने वुमेंस क्रिकेट के इतिहास में एक साल में सबसे ज्यादा बार ओपनिंग जोड़ी के तौर पर फिफ्टी प्लस स्कोर की साझेदारी करने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से अपने नाम कर लिया है। स्मृति और प्रतिका से पहले साल 2000 में ऑस्ट्रेलिया के लिए बेलिंडा क्लार्क और लिसा केइटली ने ये कारनामा किया था।
Most 50+ Partnerships by an Opening Pair in Women's ODIs in a Year
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 12, 2025
7 – S Mandhana & Pratika Rawal (2025)*
7 – Belinda Clark & Lisa Keightley (2000)
6 – Lizelle Lee & Laura Wolvaardt (2017)
6 – Lizelle Lee & Laura Wolvaardt (2021)
6 – T Beaumont & Winfield-Hill (2016)
6 – T… pic.twitter.com/O0FC9G7lge