Smriti Mandhana And Pratika Rawal Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने इतिहास रचते हुए ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो आज तक कोई और जोड़ी नहीं कर पाई। इस साल दोनों ने मिलकर सबसे ज्यादा रन जोड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 25 साल पुरानी साझेदारी का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। मंधाना-रावल की जोड़ी भारत के लिए एक भरोसेमंद सलामी जोड़ी बनकर उभरी है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने रविवार (14 सितंबर) को मुल्लांपुर में पहले वनडे में नया इतिहास रच दिया। दोनों ने मिलकर 2025 में अब तक 958 रन की साझेदारी कर ली है, जो किसी भी विकेट के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क और लिसा कीग्टले के नाम था, जिन्होंने साल 2000 में 905 रन जोड़े थे।
मंधाना और रावल ने इस मैच में टीम इंडिया के लिए शानदार शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 130 गेंदों में 114 रन की साझेदारी हुई। स्मृति मंधाना ने 63 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं प्रतीका रावल ने 96 गेंदों पर 64 रन जड़े और टीम को मजबूत नींव दी।