Advertisement

स्मृति मंधाना ने T20I क्रिकेट में रचा इतिहास,रोहित शर्मा-विराट कोहली की खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुईं शामिल

स्मृति मंधाना ने T20I क्रिकेट में रचा इतिहास, रोहित शर्मा-विराट कोहली की खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुईं शामिल

Advertisement
स्मृति मंधाना ने T20I क्रिकेट में रचा इतिहास, रोहित शर्मा-विराट कोहली की खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुईं
स्मृति मंधाना ने T20I क्रिकेट में रचा इतिहास, रोहित शर्मा-विराट कोहली की खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुईं (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 25, 2022 • 05:16 PM

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शनिवार (24 जून) को श्रीलंका (Sri Lanka Women vs India Women T20I) के खिलाफ के खिलाफ दाम्बुला में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 39 रन की पारी खेली। वह भारतीय पारी की टॉप स्कोर रही। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 25, 2022 • 05:16 PM

अपनी इस पारी के दौरान मंधाना ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाली तीसरी महिला और कुल पांचवीं भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा (3313), विराट कोहली (3296), हरमनप्रीत कौर (2372) औऱ मिताली राज (2364) ने ही भारत के लिए इस फॉर्मेट में यह कारनामा किया था। 

Trending

मंधाना महिला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। इसके लिए उन्होंने 84 पारियां खेली। इस मामले में उन्होंने हरमनप्रीत कौर को पछाड़ा, जिन्होंने 88 पारियो में 2000 टी-20 इंटरनेशनल रन का आंकड़ा छूआ था। 70 पारियों के साथ इस लिस्ट में मिताली राज पहले नंबर पर है। 

Advertisement

Advertisement