Advertisement
Advertisement
Advertisement

टी-20 इंटरनेशनल में स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनी !

25 सितंबर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यहां खेले गए पहले टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका को 11 रनों से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat September 25, 2019 • 11:44 AM
टी-20 इंटरनेशनल में स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनी ! Images
टी-20 इंटरनेशनल में स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनी ! Images (twitter)
Advertisement

25 सितंबर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यहां खेले गए पहले टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका को 11 रनों से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 130 रन का स्कोर बनाया और फिर दक्षिण अफ्रीकी टीम को एक गेंद शेष रहते 119 रन पर ऑल आउट कर दिया।

आपको बता दें कि भले ही इस मैच में स्मृति मंधाना 21 रन बनाकर आउट हुई लेकिन एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्मृति मंधाना भारत की महिला- पुरूष की ओर से पहली ऐसी क्रिकेटर बन गई हैं जिनके नाम अब टी-20 इंटरनेशनल में लगातार 50 मैच खेलने का रिकॉर्ड है। स्मृति मंधाना से पहले ऐसा कारनामा कोई भी भारतीय क्रिकेट में नहीं कर पाया था।

Trending


स्मृति मंधाना ने अपने टी-20 करियर में अब तक 59 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 24.88 की औसत से 1319 रन बनाए है। साल 2013 में मंधाना ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला मैच बांग्लादेश के खिलफ खेला था। इस मैच में स्मृति मंधाना ने 39 रनों की पारी खेली थी।


Cricket Scorecard

Advertisement