Advertisement
Advertisement
Advertisement

स्मृति मंधाना ने तूफानी पारी में 11 गेंदों में ठोके 46 रन, ये रिकॉर्ड बनाने वाली भारत की पहली क्रिकेटर बनीं

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने सोमवार (23 जनवरी) को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए T20I ट्राई सीरीज के मुकाबले में तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। मंधाना ने 145.10 की...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 24, 2023 • 03:09 AM
स्मृति मंधाना ने तूफानी पारी में 11 गेंदों में ठोके 46 रन, ये रिकॉर्ड बनाने वाली भारत की पहली क्रिके
स्मृति मंधाना ने तूफानी पारी में 11 गेंदों में ठोके 46 रन, ये रिकॉर्ड बनाने वाली भारत की पहली क्रिके (Image Source: Twitter)
Advertisement

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने सोमवार (23 जनवरी) को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए T20I ट्राई सीरीज के मुकाबले में तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। मंधाना ने 145.10 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए। जिसमें उन्होंने दस चौके और एक छक्का जड़ा, यानी उन्होंने अपनी पारी के 46 रन सिर्फ 11 गेंदों में बनाए। इस अर्धशतकीय पारी से उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

6000 रन पूरे

Trending


मंधाना ने अपने 6000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं। मिताली राज और हरमनप्रीत कौर के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाली वह भारत की तीसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं। मंधाना ने टेस्ट में 325 रन, वनडे में 3073 रन और टी-20 इंटरनेशनल में 2603 रन बनाए हैं।

ऐसा करने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर

मंधाना का टी-20 इंटरनेशनल में 20वां अर्धशतक है। वह इस फॉर्मेट में 20 या उससे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने वाली भारत की पहली औऱ दुनिया की तीसरी महिला क्रिकेटर बन गई है। सुजी बेट्स (24) और स्टेफनी टेलर (21) ही इस लिस्ट में मंधाना से आगे है। 

तोड़ा मिताली राज का रिकॉर्ड

भारत के बाहर टी-20 इंटरनेशनल (महिला) में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में मंधाना पहले स्थान पर पहुंच गई है। विदेशी सरजमीं पर इस फॉर्मेट में उनका यह 14वां पचास प्लस स्कोर है। इस लिस्ट में उन्होंने पूर्व कप्तान मितारी राज (13) को पीछे छोड़ा। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

गौरतलब है कि भारत ने वेस्टइंडीज को 56 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मंधाना के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंदों में आठ चौकों की मदद स नाबाद 56 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 4 विकेट गंवाकर 111 रन ही बना सकी।  


Cricket Scorecard

Advertisement