India Women vs Australia Women: मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 102 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने स्मृति मंधाना की शतकीय पारी की बदौलत 292 रन बनाए। जबकि दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष ने भी अहम योगदान दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 40.5 ओवर में सिर्फ 190 रन पर सिमट गई। एनाबेल सदरलैंड (45) और एलिस पैरी (44) ने कुछ कोशिश की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं।
बुधवार (17 सितंबर) को मुल्लांपुर में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच दूसरे वनडे में मेजबान टीम ने शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
A strong comeback by the India Women’s Team to keep the series alive#Australia #India #INDvAUS #INDwvAUSw pic.twitter.com/OUnb1oETGa
— CRICKETNMORE (cricketnmore) September 17, 2025
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत स्मृति मंधाना ने दमदार अंदाज में की। बाएं हाथ की इस ओपनर ने 91 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से 117 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 40, ऋचा घोष ने 29, प्रतिका रावल ने 25 और स्नेह राणा ने 24 रन का योगदान दिया। भारत ने 49.5 ओवर में 292 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा लक्ष्य दिया।