Smriti Mandhana Record: भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने बुधवार, 17 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले (IN-W vs AU-W 2nd ODI) में 91 गेंदों पर 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से 117 रनों की शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ अब स्मृति मंधाना ने एक साथ दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इस मुकाबले में 29 वर्षीय स्मृति मंधाना ने सिर्फ 77 गेंदों पर अपनी सेंचुरी ठोकी जो कि भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास की दूसरी सबसे तेज ODI सेंचुरी है। बता दें कि भारत (वुमेंस) के लिए सबसे तेज ODI सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड भी स्मृति मंधाना के नाम ही दर्ज है। उन्होंने साल 2025 में राजकोट के मैदान पर 70 गेंदों पर शतक जड़कर ये रिकॉर्ड बनाया था।
वनडे में IND-W के लिए सबसे तेज़ शतक (गेंदों का सामना करके)