भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर एक खास रिकॉर्ड बना दिया। इस उपलब्धि के साथ मंधाना ने मिताली राज की एलीट लिस्ट में जगह बनाई। श्रीलंका के खिलाफ यह पारी उनके करियर के सबसे यादगार लम्हों में शामिल हो गई है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर इतिहास रच दिया है। वह महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की दूसरी और विश्व की केवल चौथी महिला खिलाड़ी बन गई हैं। भारत के लिए उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ पूर्व कप्तान मिताली राज ने किया था।
रविवार (28 दिसंबर) को श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टी20 मुकाबले में स्मृति मंधाना को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सिर्फ 27 रनों की जरूरत थी। उन्होंने बाएं हाथ की स्पिनर निमशा मदुशानी की गेंद पर एक रन लेते हुए अपने 10,000 इंटरनेशनल रन पूरे किए।