स्मृति मंधाना-हरमनप्रीत कौर के तूफानी पचास से पस्त हुई वेस्टइंडीज, टीम इंडिया 56 रन से जीती (Image Source: Google)
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के तूफानी अर्धशतक के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार (22 जनवरी) को ईस्ट लंदन के बफैलो पार्क में खेले गए T20I ट्राई सीरीज के मुकाबले में वेस्टइंडीज को 56 रनों से हरा दिया। भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। मंधाना को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मंधाना-हरमनप्रीत की तूफानी पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने मंधाना और हरमनप्रीत की पारियों की बदौलत 2 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की।