IND W vs SL W Asia Cup Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर एक और बार एशिया कप जीत लिया। इस मैच में श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए 66 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने तो शानदार काम किया ही लेकिन मैच खत्म होते-होते स्मृति मंधाना मेला लूट गई।
भारत को जीत के लिए 66 रनों का लक्ष्य मिला था और इन 66 में से 51 रन तो मंधाना के बल्ले से ही निकले। मंधाना ने अंत तक नाबाद रहते हुए 25 गेंदों में 51 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले। यहां तक कि मंधाना ने पारी का अंत भी छक्के के साथ ही किया।
मंधाना ने वाइड लॉन्ग ऑन की तरफ एक छक्का जड़कर टीम इंडिया को एशिया कप जितवा दिया। मंधाना की पारी को देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और उनके इस आखिरी छक्के को काफी प्यार भी मिल रहा है। इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Smriti mandhana finishes off in style. India won the asia cup . pic.twitter.com/lPyrl0O8lB
— (@x_x_stranger) October 15, 2022