RCB W vs DC W: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शनिवार (17 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए WPL 2026 मैच में तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया।
लक्ष्य का पीछा करन उतरी आरसीबी के लिए मंधाना ने 61 गेंदों में 96 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 3 छक्के जड़े। भले ही मंधाना शतक पूरा करने से चूक गईं लेकिन उन्होंने कुछ रिकॉर्ड अपने नाम किए।
बतौर भारतीय सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड मंधाना ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2024 के सीजन के मुकाबले में नाबाद 95 रन की पारी खेली थी। वहीं वह टूर्नामेंट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत पारी खेलने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गई हैं।