स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर बनी
29 जुलाई। इंग्लैंड में खेली जा रही महिला की टी-20 क्रिकेट लीग में स्मृति मंधाना ने गजब कर दिया है। किया सुपर टी-20 लीग के 7वें मैच में वेस्टर्न स्ट्रोम के लिए खेलते हुए लॉफबरो लाइटनिंग टीम के खिलाफ केवल 18 गेंद पर अर्धशतक
29 जुलाई। इंग्लैंड में खेली जा रही महिला की टी-20 क्रिकेट लीग में स्मृति मंधाना ने गजब कर दिया है। किया सुपर टी-20 लीग के 7वें मैच में वेस्टर्न स्ट्रोम के लिए खेलते हुए लॉफबरो लाइटनिंग टीम के खिलाफ केवल 18 गेंद पर अर्धशतक जमाकर इतिहास रच दिया है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
स्मृति मंधाना किया सुपर लीग टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई है। स्मृति मंधाना ने 19 गेंद पर 52 रन की तूफानी पारी खेली।
Trending
अपनी पारी में स्मृति मंधाना ने 5 चौके और 4 छ्क्के अपनी पारी में जमाने में सफल रही हैं। इसके साथ - साथ स्मृति मंधाना इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाली महिला बल्लेबाज बन गई है।
आपको बता दें कि यह मैच बारिश के कारण केवल 6 - 6 ओवर का ही कर दिया गया था। स्मृति मंधाना वाली टीम वेस्टर्न स्ट्रोम ने 6 ओवर में 2 विकेट पर 85 रन बनाए थे जिसके जबाव में इस समय विरोधी टीम 3 ओवर में 36 रन बना लिए हैं।
Smriti Mandhana now holds the record for Fastest fifty in Kia Super League off just 18 balls. Rachel Priest scored a fifty off 22 balls during the last season. #KSL2018
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) July 29, 2018
For Mandhana fans in India and across the world, this is how she went to her half-century with a six! #KSL2018 pic.twitter.com/OxRzi90pY7
— Women's CricZone (@WomensCricZone) July 29, 2018