India Women vs South Africa Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेलाबज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के पास गुरुवार (9 अक्टूबर) को विशाखापत्तनम में साउथ के खिलाफ होनो वाले आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में इतिहास रचने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।
बता दें कि टूर्नामेंट के शुरूआत दो मुकाबलों में मंधाना का बल्ला नहीं चला। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में मंधाना सिर्फ 8 रन ही बना पाईं और पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में 23 रन।
मंधाना ने साल 2025 में 15 पारियों में 959 रन बनाए हैं। अगर वह 41 रन बना लेती हैं तो वनडे इंटरनेशनल में एक साल में 1000 रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन जाएंगी। फिलहाल बतौर महिला क्रिकेट एक साल में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का कारनामा ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के नाम दर्ज है।