Advertisement

VIDEO: हेलमेट उतारा झटके बाल, 100 के बाद ऐसे किया स्मृति मंधाना ने सेलिब्रेट

Australia Women vs India Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना सुर्खियों में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में 25 साल की मंधाना ने ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया है।

Advertisement
Cricket Image for Smriti Mandhana Reaction After She Reached Her Maiden Test Watch Video
Cricket Image for Smriti Mandhana Reaction After She Reached Her Maiden Test Watch Video (Smriti Mandhana (Image Source: Twitter))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 01, 2021 • 02:43 PM

Australia Women vs India Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना सुर्खियों में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में 25 साल की मंधाना ने ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया है। 52वें ओवर में एलिस पैरी की गेंद पर चौका जड़ने के बाद स्मृति मंधाना ने अपना शतक पूरा किया। शतक लगाने के बाद स्मृति मंधाना का रिएक्शन देखने लायक था। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 01, 2021 • 02:43 PM

स्मृति मंधाना शॉट खेलते ही सिंगल के लिए दौड़ पड़ी और जैसे ही गेंद ने बाउंड्री लाइन क्रॉस की वैसे ही 1 पल के लिए मंधाना रुकीं और अपना हेलमेट निकाला बाल झटका और जश्न मनाया। स्मृति मंधाना ने शतक के बाद बिल्कुल भी एग्रेशन नहीं दिखाया और अपनी साथी के साथ गले मिला। 

Trending

स्मृति मंधाना के रिएक्शन को देखकर साफ पता चल रहा था कि वो लंबा शतक लगाने के मूड में हैं। 170 गेंदों पर अपना शतक पूरने के बाद अपनी आगे की पारी में भी वो संयम से बल्लेबाजी करते हुए नजर आई थीं। स्मृति मंधाना 127 रन बनाकर आउट हुईं। इस दौरान उन्होंने 216 गेंदों पर 22 चौका और एक छक्का लगाया। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि यह स्मृति मंधाना के टेस्ट करियर का पहला शतक है। वहीं अगर मैच की बात करें तो खराब मौसम के कारण दूसरे दिन का खेल रोक दिया गया है। टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 276 रन है। स्मृति मंधाना के अलावा पूनम राऊत ने 36 और कप्तान मिताली राज ने 30 रन बनाए हैं।

Advertisement

Advertisement