Smriti Mandhana ICC ODI Batting Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार (17 जून) को ताजा आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग जारी की, जिसमें भारतीय महिला टीम की उप-कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना नंबर 1 बल्लेबाज बन गई है। मंधाना ने साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट को पछाड़ा है, जिन्हें ताजा अपडेट में 19 रेटिंग पॉइंट्स का नुकसान हुआ है।
हाल के दिनों में मंधाना वनडे बैटर की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल रही हैं, लेकिन 2019 के बाद पहली बार मंधाना ने आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 1 बैटर की पोजिशन हासिल की है।
मंधाना के कुल 727 रेटिंग पॉइंट हैं, उनके बाद इंग्लैंड की कप्तान नताली साइवर-ब्रंट 719 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वोलवार्ड्ट अब 719 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
मंधाना के बाद रैंकिंग में अगली दो भारतीय हैटर जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं, जो क्रमश: 14वें और 15वें स्थान पर हैं।