Smriti Mandhana scored the highest individual score for India in a WODI tournament final (Image Source: Twitter)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने रविवार (11 मई) को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में वनडे ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। मंधाना ने 101 गेंदों में 116 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 2 छक्के जड़े, जिसमें उन्होंने 92 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस शतकीय पारी के दौरान मंधाना ने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
सबसे ज्यादा शतक वाली तीसरी बैटर
महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर की लिस्ट में मंधाना तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। उनके अब 102 पारियों में 11 शतक हो गए हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मैग लेनिंग (102 पारियों में 15 शतक) और न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स (164 पारियों में 13 शतक) ही उनसे आगे है।