Advertisement
Advertisement

स्मृति मंधाना- शेफाली वर्मा ने SA गेंदबाजों की बैंड बजाकर रचा इतिहास,90 साल में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाली पहली जोड़ी बनी

India Women vs South Africa Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा (SHAFALI VARMA) और स्मृति मंधाना ( SMRITI MANDHANA) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 28, 2024 • 14:42 PM
SMRITI MANDHANA & SHAFALI VARMA BECOMES THE FIRST PAIR TO SCORE 250 RUNS FOR THE FIRST WICKET IN WOM
SMRITI MANDHANA & SHAFALI VARMA BECOMES THE FIRST PAIR TO SCORE 250 RUNS FOR THE FIRST WICKET IN WOM (Image Source: Google)
Advertisement

महिला टेस्ट क्रिकेट के 90 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब पहली पारी के लिए 250 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी हुई है। इसके अलावा महिला टेस्ट में किसी भी विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारी है।  इससे पहले पाकिस्तान की किरण बलूच औऱ साजिदा शाह 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ करांची के खिलाफ हुए मैच में पहले विकेट के लिए 242 रन की साझेदारी की थी। 

डेल्मी टकर ने मंधाना को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। मंधाना ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ते हुए 161 गेंदों में 27 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 149 रन की पारी खेली। 

Trending


वहीं शेफाली ने अपना पहला इंटरनेशनल शतक जड़ा है। 

मंधाना पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई है, जिसने टेस्ट और वनडे दोनों में विदेश औ अपनी सरजमीं पर शतक जड़ा है। इससे पहले उन्होंने 2021 में कैरारा ओवल में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ 127 रन की पारी खेली थी। मंधाना

ने इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज में दो शतक जड़े थे। ़

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

इसके अलावा इस मैच में मंधाना और शेफाली ने एक और खास आंकड़ा भी हासिल कर लिया।  दोनों ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 रन भी पूरे कर लिए हैं। 

Advertisement


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement