India Women vs South Africa Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा (SHAFALI VARMA) और स्मृति मंधाना ( SMRITI MANDHANA) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। शेफाली और मंधाना ने मिलकर पहला विकेट के लिए 52 ओवर में 292 रनों की साझेदारी की।
महिला टेस्ट क्रिकेट के 90 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब पहली पारी के लिए 250 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी हुई है। इसके अलावा महिला टेस्ट में किसी भी विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले पाकिस्तान की किरण बलूच औऱ साजिदा शाह 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ करांची के खिलाफ हुए मैच में पहले विकेट के लिए 242 रन की साझेदारी की थी।
डेल्मी टकर ने मंधाना को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। मंधाना ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ते हुए 161 गेंदों में 27 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 149 रन की पारी खेली।