Advertisement
Advertisement
Advertisement

जेम्स एंडरसन की इस बात को पसंद करती हैं स्मृति मंधाना, कहा-'टेस्ट क्रिकेट की हूं दीवानी'

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। स्मृति मंधाना बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए भी जानी जाती हैं।

Advertisement
Cricket Image for Smriti Mandhana Talks About Her Love For Test Cricket
Cricket Image for Smriti Mandhana Talks About Her Love For Test Cricket (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 22, 2021 • 04:05 PM

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। स्मृति मंधाना बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए भी जानी जाती हैं। इस बीच स्मृति मंधाना ने बताया है कि वह ज्यादा क्रिकेट मैच तो नहीं देखती हैं लेकिन जब जेम्स एंडरसन भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हैं तो वह बैटल देखना उन्हें काफी पसंद है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 22, 2021 • 04:05 PM

स्मृति मंधाना ने अश्विन के यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'खैर, मैं ज्यादा क्रिकेट देखने वाली इंसान नहीं हूं, जब भारत खेलता है तो मैं बहुत सारे टेस्ट मैच देखती हूं। ऐसा कुछ जिसे मैं देखना पसंद करती हीं जब जेम्स एंडरसन आप लोगों को गेंदबाजी करता है। उस बैटल को देखना मुझे बेहद पसंद है।'

Trending

स्मृति मंधाना ने आगे कहा, 'कुछ महिला क्रिकेटरों को क्रिकेट देखना बहुत पसंद है, वे टीवी पर कुछ भी देख सकती हैं, जो भी क्रिकेट पुरुष का हो या महिला का हो या कोई भी मैच हो वह सब देख लेंगी। लेकिन मेरे लिए, जब मैं अभ्यास से बाहर आती हूं, तो मैं टीवी पर क्रिकेट खेलते हुए नहीं देख सकती क्योंकि तब यह मेरे लिए बहुत अधिक हो जाएगा। लेकिन, महत्वपूर्ण मैचों को मैं मिस नहीं करती और निश्चित रूप से टेस्ट मैच तो मैं सभी देखती हूं।'

बता दें कि वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली इकलौती भारतीय महिला स्मृति मंधाना ही हैं। इसके अलावा सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी स्मृति मंधाना के नाम ही दर्ज है। स्मृति ने 2013 में जब भारत के लिए पहला मैच खेला था तब उनकी उम्र महज 17 साल की थी। इसके अलावा  2014 में इंग्लैंड के खिलाफ मंधाना को पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिला था।

Advertisement

Advertisement