Cricket Image for 5 साल बाद की टीम इंडिया में वापसी,टेस्ट डेब्यू पर धमाल मचाकर पिता का सपना किया पूर (Image Source: Twitter)
इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से यहां शुरू हुए एकमात्र टेस्ट मुकाबले से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाली भारतीय महिला टीम की ऑफ स्पिनर स्नेह राणा ने अपने शानदार प्रदर्शन को अपने पिता को समर्पित किया जिनका दो महीने पहले निधन हो गया था। बता दें कि स्नहे ने भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2016 में खेला था।
स्नेह ने पहले दिन इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों को आउट किया और भारत को मैच में वापसी कराने में अहम भूमिका निभाई।
स्नेह ने कहा, "मैंने अपने पिता को दो महीने पहले खो दिया था। टीम घोषित होने से ठीक पहले ही उनका निधन हुआ। यह काफी कठिन और भावुक पल है क्योंकि मेरे पिता मुझे भारत के लिए खेलते देखना चाहते थे। दुर्भाग्य से वह अब हमारे साथ नहीं है लेकिन यह जीवन का हिस्सा है।"