Jitesh Sharma Stopped From Entering Lord’s: लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान एक हल्का-फुल्का लेकिन वायरल किस्सा चर्चा में आ गया, जब जितेश शर्मा को स्टेडियम में घुसने से रोकने की अफवाहें उड़ने लगीं। वीडियो में उन्हें गार्ड से बात करते देखा गया, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। हालांकि, दिनेश कार्तिक ने अब खुद सामने आकर पूरा मामला साफ कर दिया है।
टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ और RCB के लिए IPL 2025 के हीरो रहे जितेश शर्मा लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान एक दिलचस्प वजह से चर्चा में आ गए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें जितेश एक गार्ड से बात करते दिखे। वीडियो देखकर ऐसा लगा कि उन्हें मैदान के अंदर घुसने से रोका गया।
वीडियो में देखा गया कि जितेश ने खुद को इंडियन क्रिकेटर बताया, लेकिन सामने मौजूद सिक्योरिटी गार्ड उन्हें पहचान नहीं पाया। इसके बाद उन्होंने दिनेश कार्तिक को फोन किया, जो अंदर कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सोशल मिडिया पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए, “इतना बड़ा क्रिकेटर और पहचान नहीं पाई सिक्योरिटी।”