'पड्डिकल और गायकवाड़ ने क्या गुनाह किया है', जब नहीं मिली डेब्यू कैप तो फैंस ने निकाली टीम मैनेजमेंट पर भड़ास
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में 5
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में 5 खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं लेकिन इन पांच खिलाड़ियों में देवदत्त पड्डिकल और रुतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल नहीं है।
जिन पांच खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे में डेब्यू किया है उनमें संजू सैमसन, नितीश राणा, चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर का नाम शामिल है। भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह कारनामा 41 साल बाद हुआ है जब वनडे में एक साथ पांच खिलाड़ियों ने टीम के लिए डेब्यू किया है।
Trending
हालांकि, सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस पड्डिकल और गायकवाड़ को नजरअंदाज़ किए जाने से नाराज हैं और टीम मैनेजमेंट को जमकर फटकार लगा रहे हैं। आइए देखते हैं कि फैंस इन दोनों खिलाड़ियों के टीम में ना होने के बाद किस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।
Devdutt watching Dhawan giving cap to Rana,gowtham pic.twitter.com/VP0meYq0Hb
— Troll Dhawan Haters (@Dhawanswarrior) July 23, 2021
I think India should have gone ahead with Devdutt or Ruturaj instead of Hardik..
— Learnzonepluss@gmail.com (@learnzonepluss) July 23, 2021
Got to see them when the flow is good and when conditions aid them... pic.twitter.com/KZHpfvGEw7
People bigger than Devdutt are celebrating him not getting selected for the team. This shameless behaviour <<
— Adi (@RagnarLegacy) July 23, 2021
5 players are making debut today and Devdutt isn't one of them. Wtf
— Spidey (@MrStarksPeter) July 23, 2021
Sanju Samson has an average of 30 in List A but some will say he's better than Pant and Rahul. Devdutt has thrice the average with same SR, but sadly India already had 2 good openers. Importance of luck in sports.
— Kishore (@Kishore__Rajput) July 23, 2021