किसी समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ी आक्रमण का हिस्सा रहने वाले सोहेल तनवीर एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं। तनवीर ने एक चार साल पुराने ट्वीट पर रिएक्ट करके फैंस को हैरान कर दिया है और वो चर्चा का विषय बन गए हैं। दरअसल, हुआ ये कि तनवीर ने महान पाकिस्तानी क्रिकेटर यूनिस खान के चार साल पुराने ट्वीट पर रिएक्ट किया है।
यूनिस साल 2018 में दूसरे बेटे के पिता बने थे और अपनी खुशी जाहिर करने के लिए यूनिस ने ट्विटर का सहारा लिया था। अपने बेटे के साथ उन्होंने उस समय एक तस्वीर शेयर की थी। पर अब लगभग चार साल बाद पता नहीं तनवीर को क्या सूझा उन्होंने यूनिस को चार साल बाद उनके बेटे के जन्म पर बधाई दी है। तनवीर ने ये बधाई तब दी है जब यूनिस का बेटा 4 साल का हो गया है।
MashaAllah,bohat Mubarak ho ap logon ko
— Sohail Tanveer (@sohailmalik614) December 25, 2022
दुनियाभर के फैंस तनवीर के इस रिएक्शन से हैरान हैं। वहीं, अब वो इसी कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रहे हैं। तनवीर ने पाकिस्तान के लिए 62 वनडे और 57 टी-20 मैच खेले हैं और पाकिस्तानी टीम को उन्होंने अपने बूते कई मैच भी जितवाए हैं। ऐसे में किसी भी फैन ने उनसे ऐसी उम्मीद नहीं की थी कि वो इस वजह से ट्रोल होंगे।