विराट कोहली के फैन्स के लिए बुरी खबर, बल्लेबाजी करते हुए पीठ के दर्द से फिर हुए परेशान
27 दिसंबर। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 7 विकेट पर 443 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है। रोहित शर्मा 63 रन बनाकर नाबाद रहे। स्कोरकार्ड आपको बता दें कि भारत की पहली पारी में मयंक अग्रवाल ने
27 दिसंबर। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 7 विकेट पर 443 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है। रोहित शर्मा 63 रन बनाकर नाबाद रहे। स्कोरकार्ड
आपको बता दें कि भारत की पहली पारी में मयंक अग्रवाल ने 76 रन, कोहली ने 82 रन और पुजारा ने 106 रन बनाए। इसके साथ - साथ रहाणे ने 34 रन की पारी खेली तो वहीं ऋषभ पंत 39 रन बनाकर आउट हुए।
Trending
विराट कोहली ने मेलबर्न टेस्ट में 82 रन की पारी खेली और अपनी इस पारी में कई खूबसूरत शॉट्स भी खेले। कोहली ने 204 गेंद का सामना करते हुए 82 रन बनाए और 9 चौके जड़े।
विराट कोहली ने भले ही शानदार बल्लेबाजी की लेकिन एक समय बल्लेबाजी करते वक्त वो अपनी पीठ दर्द से परेशान हो गए थे।
जिस समय विराट कोहली 75 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने अपने फिटनेस ट्रेनर के बुलाकर काफी स्ट्रेच किया। हालांकि कोहली ने फिर से बल्लेबाजी करनी शुरू की लेकिन 82 रन पर क्लिन बोल्ड आउट हो गए।
@imVkohli back is really bad...his walk while fielding says it all...hope team India doesn't botch it up with his https://t.co/jijBeGm5v0 at such critical time leading up to the world cup. #INDvAUS
— G. S. Vivek (@GSV1980) December 27, 2018
Some attention for Virat Kohli who seems to have hurt his back. #AUSvINDpic.twitter.com/vu435OWKSc
— cricketnext (@cricketnext) December 27, 2018