Advertisement

इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा कर चुके वेर्नान फिलेंडर अब इस टीम के लिए खेलेंगे

सेंचुरियन, 29 दिसम्बर | इंग्लैंड के साथ जारी टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा कर चुके दक्षिण अफ्रीका के पेसर वेर्नान फिलेंडर कोलपाक खिलाड़ी के तौर पर इंग्लिश काउंटी क्लब समरसेट से जुड़ेंगे। समरसेट ने अपनी वेबसाइट पर...

Advertisement
इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा कर चुके वेर्नान फिलेंडर अब इस टीम के लिए खेलेंगे Ima
इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा कर चुके वेर्नान फिलेंडर अब इस टीम के लिए खेलेंगे Ima (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Dec 29, 2019 • 10:12 PM

सेंचुरियन, 29 दिसम्बर | इंग्लैंड के साथ जारी टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा कर चुके दक्षिण अफ्रीका के पेसर वेर्नान फिलेंडर कोलपाक खिलाड़ी के तौर पर इंग्लिश काउंटी क्लब समरसेट से जुड़ेंगे। समरसेट ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर फिलेंडर के अपने साथ जुड़ने की पुष्टि की। क्लब ने लिखा है, "समरसेट काउंटी क्लब आधिकारिक तौर पर पुष्टि करता है कि हमने फिलेंडर के साथ व्यक्तिगत तौर पर करार कर लिया है और इसके तहत वह 2020 से हमारे खिलाड़ी होंगे।"

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
December 29, 2019 • 10:12 PM

इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज समाप्त होते ही फिलेंडर समरसेट से जुड़ जाएंगे। इस बीच समरसेट ने फिलेंडर के इंग्लैंड आने वाले सम्बंधी औपचारिकता के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ जरूरी कागजी कार्रवाई कर लेना चाहता है।

Trending

34 साल के फिलेंडर क्लब के लिए सभी फारमेट्स में सभी मुकाबलों में खेलेंगे। वह इससे पहले 2012 में क्लब के लिए खेल चुके हैं। पांच मैचों के अपने करार के दौरान फिलेंडर ने 23 विकेट हासिल किए थे।

फिलेंडर ने इस करार को लेकर खुशी जाहिर की है। फिलेंडर ने कहा, "मेरे लिए यह सम्मान की बात है। यह महान क्लब है और मैंने कुछ साल पहले इस क्लब के लिए खेलते हुए काफी लुत्फ लिया था। मैं इस क्लब के लिए अपना शत-प्रतिशत देना चाहता हूं और अपने जीवन के नए अध्याय पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उत्सुक हूं।"

Advertisement

Advertisement