टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड महिला टीम की घोषणा, इन 2 खिलाड़ियों की हुई वापसी (Image Source: Twitter)
India Women vs England Women ODI Series 2025: भारत के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए मंगलवार (8 जुलाई) को इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया। सोफी एक्लेस्टोन और माया बाउशियर को टीम में शामिल किया गया है।
तीन वनडे मैच क्रमशः 16, 19 और 22 जुलाई को साउथेम्प्टन, लॉर्ड्स और चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले जाएंगे।
एक्लेस्टोन की वनडे टीम में वापसी हुई है, वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं थी। वहीं बाउशियर, जिन्हें नैट साइवर ब्रंट के चोटिल होने के चलते टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था, उनकी भी वनडे टीम में वापसी हुई है।