Sophie Ecclestone Record: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) का 16वां मुकाबला बुधवार, 15 अक्टूबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG-W vs PAK-W) के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड की धाकड़ गेंदबाज़ सोफी एक्लेस्टोन (Sophie Ecclestone) अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर एक बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, कोलंबो के मैदान पर अगर सोफी एक्लेस्टोन पाकिस्तानी टीम के 3 विकेट चटकाती हैं तो वो ODI फॉर्मेट में अपने 137 विकेट पूरे कर लेंगी और इसी के साथ इंग्लैंड वुमेंस के लिए वनडे में दूसरी सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बन जाएंगी। जान ले कि ऐसा करते हुए सोफी एक्लेस्टोन इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर जेनी गुन को पीछे छोड़ेंगी, जिन्होंने 144 वनडे मैचों में 136 विकेट झटके हैं।
इंग्लैंड वुमेंस के लिए वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़