Advertisement

VIDEO: सोफी एक्लेस्टोन ने दिखाया गेंद से अपना जलवा, हरलीन देओल को कर दिया क्लीन बोल्ड

वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 15वें मैच में बेशक यूपी वॉरियर्स को हार का सामना करना पड़ा लेकिन उनकी खिलाडी़ सोफी एक्लेस्टोन ने अपनी गेंदबाजी से मेला लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Advertisement
VIDEO: सोफी एक्लेस्टोन ने दिखाया गेंद से अपना जलवा, हरलीन देओल को कर दिया क्लीन बोल्ड
VIDEO: सोफी एक्लेस्टोन ने दिखाया गेंद से अपना जलवा, हरलीन देओल को कर दिया क्लीन बोल्ड (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 04, 2025 • 11:53 AM

वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 15वें मैच में गुजरात जायंट्स की टीम ने यूपी वॉरियर्स को 81 रनों के भारी अंतर से हरा दिया। इस मैच में यूपी की ना बल्लेबाजी चली और ना ही गेंदबाजी लेकिन सोफी एक्लेस्टोन ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जरूर जीत लिया। उन्होंने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 34 रन देकर 2 विकेट लिए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 04, 2025 • 11:53 AM

इन दो विकेट में हरलीन देओल का विकेट भी शामिल था जिन्हें एक्लेस्टोन ने चारों खाने चित्त करते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया। हरलीन देओल ने आउट होने से पहले 32 गेंदों पर 45 रन बनाए। हरलीन अपने अर्द्धशतक की तरफ बढ़ रही थीं लेकिन तभी एक्लेस्टोन ने एक शानदार गेंद पर उनको बोल्ड कर दिया। ये तब हुआ जब देओल ने कट शॉट के लिए जगह बनाने की कोशिश की, लेकिन एक्लेस्टोन ने उनकी हरकत को तुरंत समझ लिया।

Trending

बाएं हाथ की स्पिनर ने स्टंप लाइन में तेज गेंद फेंकी और हरलीन इस गेंद को मिस कर गईं जिससे वो बोल्ड हो गईं। बोल्ड होने के बाद हरलीन का रिएक्शन सारी कहानी बयां कर रहा था। इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

इस मैच की बात करें तो बेथ मूनी के नाबाद 96 रनों की बदौलत जायंट्स ने 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए। 187 रनों का पीछा करने उतरी यूपी की टीम को अपने सलामी बल्लेबाजों से उम्मीद थी कि अच्छी शुरुआत देंगे। लेकिन, यूपी को शुरुआती झटकों ने मैच से काफी दूर कर दिया। गुजरात के लिए डिएंड्रा डॉटिन, काशवी गौतम और मेघना सिंह ने लगातार विकेट चटकाए। शुरुआती झटकों के कारण यूपी की पूरी टीम 105 रनों पर ऑल आउट हो गई। यूपी के लिए ग्रेस हैरिस ने 10वें ओवर तक एक छोर संभाले रखा। जबकि चिनेल हेनरी ने आक्रामक पारी खेली। हालांकि, आवश्यक रन गति बढ़ने के कारण बल्लेबाजों पर दबाव अधिक था।

यूपी को पहला झटका मैच के दूसरी गेंद पर लगा। टीम का स्कोर अभी एक रन ही था। डिएंड्रा डोटिन ने लगातार दो विकेट लिए, किरण नवगिरे को शून्य पर आउट किया तथा डेब्यू कर रही जॉर्जिया वोल को भी शून्य पर आउट किया। दूसरे एंड से काशवी गौतम ने भी दबाव बनाए रखा, वृंदा दिनेश (1) को एक तेज इनस्विंगर से बोल्ड किया जो मिडिल स्टंप पर जा लगी। यूपी का स्कोर भी 14 रन था और तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। ग्रेस हैरिस जो रिव्यू पर शुरुआती एलबीडब्लू कॉल से बच गई। उन्होंने कुछ अच्छी बाउंड्री लगाकर पारी को आगे बढ़ाने का प्रयास किया। लेकिन, मेघना सिंह ने यूपी को अगला झटका दिया, कप्तान दीप्ति शर्मा (6) रन बनाकर पवेलियन लौटीं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ग्रेस हैरिस जिन्होंने 30 गेंदों में 25 रन बनाए। एक छोर पर गुजरात के गेंदबाजों का डटकर सामना कर रही थीं। लेकिन, दूसरे एंड पर उन्हें अन्य बल्लबाजों से सहयोग नहीं मिला। यूपी के तीन खिलाड़ी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। टीम पूरा 20 ओवर भी नहीं खेल पाई।

Advertisement

Advertisement