वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 15वें मैच में गुजरात जायंट्स की टीम ने यूपी वॉरियर्स को 81 रनों के भारी अंतर से हरा दिया। इस मैच में यूपी की ना बल्लेबाजी चली और ना ही गेंदबाजी लेकिन सोफी एक्लेस्टोन ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जरूर जीत लिया। उन्होंने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 34 रन देकर 2 विकेट लिए।
इन दो विकेट में हरलीन देओल का विकेट भी शामिल था जिन्हें एक्लेस्टोन ने चारों खाने चित्त करते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया। हरलीन देओल ने आउट होने से पहले 32 गेंदों पर 45 रन बनाए। हरलीन अपने अर्द्धशतक की तरफ बढ़ रही थीं लेकिन तभी एक्लेस्टोन ने एक शानदार गेंद पर उनको बोल्ड कर दिया। ये तब हुआ जब देओल ने कट शॉट के लिए जगह बनाने की कोशिश की, लेकिन एक्लेस्टोन ने उनकी हरकत को तुरंत समझ लिया।
बाएं हाथ की स्पिनर ने स्टंप लाइन में तेज गेंद फेंकी और हरलीन इस गेंद को मिस कर गईं जिससे वो बोल्ड हो गईं। बोल्ड होने के बाद हरलीन का रिएक्शन सारी कहानी बयां कर रहा था। इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
You Miss, I Strike
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 3, 2025
Sophie Ecclestone breaks the 101-run partnership to get #UPW’s second wicket
Updates https://t.co/shk0r97xOU#TATAWPL | #UPWvGG | @UPWarriorz | @Sophecc19 pic.twitter.com/J3EEbZ7qHY