Australia Women New Captain News: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की मौजूदा कैप्टन एलिसा हीली (Alyssa Healy) फरवरी-मार्च के महीने में भारत के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज (AU-W vs IN-W) के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाली हैं। ऐसे में अब क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल है कि एलिसा हीली के बाद ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की अगली कैप्टन कौन होगी? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आज आपको हमारे इस आर्टिकल के जरिए इसका जवाब मिलने वाला है।
RCB की खिलाड़ी बन सकती है ऑस्ट्रेलिया की नई कैप्टन: एलिसा हीली की रिटायरमेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की कैप्टेंसी की बड़ी जिम्मेदारी 28 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी सोफी मोलिनेक्स को मिलने की संभावनाएं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैनेजमेंट एलिसा हीली के बाद उन्हें ही तीनों फॉर्मेट के कैप्टन के तौर पर देख रहा है।
बता दें कि सोफी मोलिनेक्स एक बाएं हाथ की बॉलिंग ऑलराउंडर हैं जो कि ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 3 टेस्ट, 17 वनडे और 38 टी20 इंटरनेशनल खेल चुकीं हैं। वो WPL में स्मृति मंधाना की कैप्टेंसी वाली RCB टीम का अहम हिस्सा भी रही हैं।