पहले वनडे में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के लिे आई बुरी खबर
ऑकलैंड, 30 जनवरी| न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में बाहर होने के बाद आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड के नेपियर में होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच में वापसी पर भी संशय बना हुआ है। यहां ईडन पार्क
ऑकलैंड, 30 जनवरी| न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में बाहर होने के बाद आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड के नेपियर में होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच में वापसी पर भी संशय बना हुआ है। यहां ईडन पार्क मैदान पर खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में वेड पीठ में चोट की समस्या के कारण नहीं खेल पाए थे। स्टीवन स्मिथ की गैर-मौजूदगी में उन्हें इस दौरे पर टीम की कमान सौंपी गई थी। इयॉन मॉर्गन ने इस पर निकाला हार का गुस्सा, ICC से की बड़ी मांग
पहले एकदिवसीय में आस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के हाथों छह रनों से मात खानी पड़ी। इस मैच में टीम की कमान आस्ट्रेलिया की टी-20 टीम के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने संभाली थी। पीटर हैंड्सकॉमब ने विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाई थी। मार्कस स्टोइनिस ने धमाकेदार पारी से तोड़ी धोनी का रिकॉर्ड, कई नए कीर्तिमान भी बनाए
मैथ्यू को मैच से एक दिन पहले अभ्यास मैच में चोट लग गई थी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की स्वास्थय टीम के मुख्य अधिकारी जॉन ऑर्चेड ने कहा कि नेपियर में होने वाले मैच से पहले वेड के ठीक होने की कोई गांरटी नहीं है। जीत के बाद सहवाग ने दिया नेहरा और बुमराह को नया नाम
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने ऑर्चेड के हवाले से लिखा है, "रविवार को हुए अभ्यास सत्र के दौरान मैथ्यू की पीठ में समस्या हुई थी। मैच शुरू होने में कम समय बचा था इसलिए वह फिट नहीं हो सके। हमने जब मैच से पहले उनकी जांच की थी तो वह फिट नहीं थे।" उन्होंने कहा, "गुरुवार को होने वाले मैच से पहले हम उनकी एक बार फिर जांच करेंगे, लेकिन अभी उनके चोट को देखकर ऐसा लगता है कि यह बड़ी नहीं है।" वेड ने इस पर कहा, "मैं काफी निराश हूं कि सुबह जांच होने के बाद भी मैं मैच खेलने के लिए फिट नहीं था।"
Trending