Sourav Ganguly Covid: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गागुंली की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गौरतलब है कि पॉजिटिव पाए जाने से पहले सौरव गांगुली कोविड वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके थे।
दुनिया में एक बार फिर कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है। कोरोना का नया वैरियंट ओमिक्रॉन से क्रिकेट जगत भी नहीं बच सका है। इसी के बीच सोमवार को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपना कोविड टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि सौरव गांगुली कोविड वैक्सीन के दोनों डोज पहले ही ले चुके थे। रिपोर्ट आने के बाद अब उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
सौरव गांगुली में कोविड के हल्के लक्षण देखने को मिले थे, जिसके बाद उनका कोविड टेस्ट करवाया गया था। जिसके बाद ये साल में दूसरा मौका है, जब गांगुली अस्पताल में भर्ती हुए हैं बता दे कि इससे पहले हार्ट अटैक के कारण भी उन्हें अस्पताल में समय बिताना पड़ा था। दुनियाभर में खेले जा रहे क्रिकेट सीरीज में भी कोविड के बढ़ते मामलों का असर देखने को मिल रहा है। हाल ही में एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और इंडिया साउथ अफ्रीका सीरीज में भी दर्शको के बिना ही सीरीज करवाने का फैसला लिया गया था। पाकिस्तान के टूर पर गई वेस्टइंडीज की टीम के आधे सदस्य भी सीरीज शुरू होने से पहले कोविड पॉजिटिव पाए गए थे।