Advertisement

भारत में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने की तारीफ

नई दिल्ली, 19 फरवरी | अहमदाबाद के मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बन जाएगा। इसमें 1 लाख 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। इस स्टेडियम का उद्घाटन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड...

Advertisement
Motera Stadium
Motera Stadium (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 19, 2020 • 06:31 PM

नई दिल्ली, 19 फरवरी | अहमदाबाद के मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बन जाएगा। इसमें 1 लाख 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। इस स्टेडियम का उद्घाटन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हाथों किया जा सकता है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 19, 2020 • 06:31 PM

स्टेडियम से हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली काफी प्रभावित दिखे। गांगुली ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा, " अहमदाबाद में इतना बड़ा और शानदार स्टेडियम देखकर खुशी हुई.. एक खिलाड़ी, कप्तान के तौर पर इस मैदान से मेरी कई यादें जुड़ी हुई हैं। ईडन में हजारों लोगों की तादाद को देखकर बड़ा हुआ.. इस स्टेडियम को 24 तारीख को देखने के लिए बेसब्र हूं।"

Trending

स्टेडियम का पुर्ननिर्माण किया गया है। सबसे पहले यह स्टेडियम 1982 में बना था। इसके लिए गुजरात सरकार ने 50 एकड़ जमीन दी थी। साल 1983 से इस स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन किया जाने लगा।

अभी तक मोटेरा में एक टी-20 अंतर्राष्ट्रीय, 12 टेस्ट मैच और 24 वनडे आयोजित किए हैं।
 

Advertisement

Advertisement