Sourav Ganguly on Virat Kohli stepping down as T20I skipper (Image Source: Google)
क्रिकेट जगत को ये पता है कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी-20 क्रिकेट की कमान छोड़ देंगे।
कोहली ने आईपीएल के शुरू होने से पहले ये कहा था कि वो टी-20 वर्ल्ड कप तक ही भारत के कप्तान रहेंगे और साथ ही उन्होंने इस दौरान वर्कलोड को मैनेज करने की बात कही थी। उस समय फैंस ऐसे कयास लगा रहे थे कि शायद बीसीसीआई ने उनके ऊपर कप्तानी छोड़ने का दबाव डाला हो।
हालांकि अब एक ताजा जानकारी के अनुसार बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि वो कोहली के फैसले से काफी दंग रह गए थे और साथ ही उनको आजतक कप्तानी को लेकर किसी ने कुछ नहीं कहा।