'ना हमनें उन्हें कुछ कहा, ना दबाव दिया लेकिन पता नहीं कोहली ने T20 की कप्तानी क्यों छोड़ दी'
क्रिकेट जगत को ये पता है कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी-20 क्रिकेट की कमान छोड़ देंगे। कोहली ने आईपीएल के शुरू होने से पहले ये कहा था कि
क्रिकेट जगत को ये पता है कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी-20 क्रिकेट की कमान छोड़ देंगे।
कोहली ने आईपीएल के शुरू होने से पहले ये कहा था कि वो टी-20 वर्ल्ड कप तक ही भारत के कप्तान रहेंगे और साथ ही उन्होंने इस दौरान वर्कलोड को मैनेज करने की बात कही थी। उस समय फैंस ऐसे कयास लगा रहे थे कि शायद बीसीसीआई ने उनके ऊपर कप्तानी छोड़ने का दबाव डाला हो।
Trending
हालांकि अब एक ताजा जानकारी के अनुसार बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि वो कोहली के फैसले से काफी दंग रह गए थे और साथ ही उनको आजतक कप्तानी को लेकर किसी ने कुछ नहीं कहा।
गांगुली ने आज तक सलाम क्रिकेट में बातचीत के दौरान कहा,"मुझे बहुत हैरानी हुई जब विराट कोहली ने टी-20 कप्तानी छोड़ने का मन बनाया। यह फैसला इंग्लैंड दौरे के बाद ही लिया जाना चाहिए था। हमारी तरफ से कोई दबाव नहीं था और ना हमने उनसे कुछ बोला।"
कोहली ने तब अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट डालते हुए लिखा था कि वो अपना वर्कलोड अच्छी तरह से मैनेज करेंगे और वो पिछले 5-6 सालों से कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने साथ ही ये भी कहा था कि इस फैसले के बाद वो अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
फिलहाल टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की बागडोर विराट कोहली के हाथों में ही है और भारत का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।